Copyright © Online Poetry
Saturday, November 26, 2011

Sundarta teri - The Beauty

सुन्दरता तेरी...
The Real Beauty with Taj Mahal


ताजमहल से भी सुन्दर
मृग से भी चंचल तुम गोरी
देखा जव तेरे नैनों को
दिल चला  गया मेरा चोरी
रूप दमकता जिस पल तेरा
सूरज भी घायल हो जाता
देख के तेरी जुल्फें काली
बादल भी पागल हो जाता !



 - Umakant Sharma

Sunday, November 20, 2011

Samaanta ka Adhikaar

समानता का अधिकार


हमारी सरकार डॉक्टर बना रही है
उसे जो  लाया है ४ % परीक्षा में
Samaanta ka Adhikaar
लेकिन इसमें दोष सरकार का नहीं है
वो तो सभी को समानता का अधिकार
दिलवान चाहती है !
हमारे देश की जनसँख्या
जो दिन दूनी रात चौगनी बढ़ रही है
उसे कम करबाने का
इंतजाम कर रही है!

Mere Chaman ko na jaane nazar kis ki lagee

मेरे चमन को न जाने 
नज़र किस की लगी 
जहां गुल खिलते थे कभी 
आज वीराना है !
लाख दुश्मन थे, मगर
कोई नज़र उठा न सका 
मेरा तो दोस्त ही यारो 
बना वेगाना है !

                                      * उमाकांत शर्मा *
 
Friday, November 11, 2011

Guzre Dino Ki Kahani

मेरा जीवन....
किसी गुलाब की टहनी की तरह
जिसके शीश पर खिलते है फूल
किन्तु समेटे है अनगिनत कांटे
अपने दामन में
फूल की सुन्दरता
मन को खुश तो करती है
लेकिन तोड़ने की कोशिश में जब
कांटे चुभ जाते हैं तो
दर्द का एहसास भुला देता है
एक पल को
सुन्दरता फूल की
कुछ ऐसा ही मैं अनुभव करता हूँ
जब मेरी खुशियाँ बांटते वक्त
मेरे गम घायल कर जाते हैं
मेरे मष्तिस्क को
भूल जाता हूँ उन पलों को
जब याद आती है
गुजरे दिनों की कहानी
जिनसे मेरा सीना घायल है आज तक...

                                             * उमाकांत  शर्मा *